MAA DAKINESWAR KALI
कला और संस्कृति की नगरी है कोलकाता यहाँ पर मशहूर है बारो मासे तेरो परबोंन मतलब यहाँ हर महीने कोई न कोई त्यौहार या पूजा मनाई जाती है यहां सबसे ज्यादा माँ दुर्गा और माँ काली की पूजा की जाती है आज हम कोलकाता में माँ काली का सबसे बड़ा मंदिर जो दक्षिणेश्वर काली मंदिर के नाम से प्रसिद्द है जो हुगली (गंगा का दुसरा नाम) नदी के तट पर बेलूर मठ के पास स्तिथ है यह मंदिर अध्यांत्म का प्रमुख केंद्र माना जाता है साथ ही देश विदेश से काली माँ के भक्तो की भारी संख्या भी दर्शन करने यहा आती है | क्योंकि गुरु रामकृष्ण परमहंस
|