A

Friday 20 July 2018

SUMMARY AND DESCRIPTION OF" SALVATORE" AND "GIFT OF INDIA"

                               THE GIFT OF INDIA

SUMMARY-The poem (The Gift of India) is written by Sarojini Naidu is a tribute to the Indian solider who fought bravely and killed mercilessly in the first world war while fighting to defend the British monarch.
The poetess explains how they plundered mother India of her various wealth.But thee were only material wealth and resources like gold,cotton,food grain etc.But the British rulers snatched from her the most invaluable wealth, that is the the Indian soldiers from the breast of mother India and made them fight for the British,not for India's sake.
The Indian soldiers fought selflessly and fearlessly and sacrificed their lives during the first world war while fighting against the Germans its ailles. Their selfless sacrifice is more precious and invaluable,than any other thing in the universe.They were slaughter mercilessly in the war front and buried in the foreign land.Their dead bodies were found scattered like shells on the sea shores.The soldiers are also compared to the flowers which were cut down without any particular purpose or reasons.
In the third stanza the poet could not measure the bereavement of mother India losing her so many brave and selfless sons.But mother India's pride of the bravery of her sons is beyond any measures.
In the last stanza the poet is hopeful and her hope is that this war,this violence will come to an end one day and love and peace will be prevailing in the world again.People would forget hatred and the warmongers will be jobless.Then the bravery and the sacrifices of the Indian soldiers would be remembered for ever with honour and gratitude and,their names would be written in the pages of history with their own blood forever.

                                                

  https://imojo.in/detjqw     

Katha Manthan   

 https://imojo.in/detjqw                                                              ISC PRINCIPALS OF ACCOUNTS VOLUME 1 

INTRODUCTION , DOUBLE ENTRY, ACCOUNTING EQUATION 
SOLVED QUESTION ANSWERS

                                SALVATORE

"Salvatore out and out the story of a good man".Do you agree?Give reason in support of your anser.
Life in a small,insignificant island of Ischia is slow,sedate and people their are simple in nature.Salvatore, the son of a fisher man owning vineyard as well is always happy with his diving swimming or lazing away his days.he also acted as nursemaid to his two younger brothers.He shouted to them to come inshore when they ventured out too far.

Life in Ischia is simple but difficult.provisions for livelihood are brought with the little money received from the sale of fish from the sea.Grapes  from vineyards also provide the islanders a little earning to buy requisite articles for living.Salvatore faces adversities of life in different forms.The first shock he receives is from  king victor Emmanuel where he received a form of rheumatism.Therefore his marriage with a beautiful girl of Ischia is postponed and latter cancelled.His smile is very sad and his eyes has the look of a dog.That has been beaten but he has never said a hard word for the girl he has loved.
On the insistence of mother ,Salvatore married Assunta. Another local girl-not so beautiful but of a little means who bears two boys children to Salvatore.
Salvatore becomes a father but Salvatore the boy sits tight in his soul and he never gives up.Life becomes rigorously pleasent for Salvatore.He becomes a fisher man.He rows to the sea with his brothers to catch fish.He works in the vineyard,makes his sons bathe in the sea.And when rheumatism gains at his bone,he lazes on the sea beach smilingly.
Thus the Salvatore sustained his untained innocence to make him happy.         


Look into Salvatore's life through Maugham's eyes,and discover the goodness of his character that lapressed the author.
William sommerset Maugham was a humanist.All must all his writings have strong undertones of human sufferings from broken marriages,devasted families.poverty and colonial exploitation.Salvatore is another such story that portrays the pain and hardship of a young man who has suffered setback in his life through astounding for bearing and compaure.
Salvatore went to serve in king victor emmanuel to far off china when had never gone out of his village even once.when the war duty come he was an adolescent.He had been in romance with a local girl.The involuntary military service call tore him away from his village and from his girl.He didn't rage nor did he try to evade.He fell in line.Like any other young man with sense of responsiblity and patriotism.In for away china he as crippled by rheumatism-a deadly misfortune to befall a young man from a working call family.Again he took the misfortune in his own way when he could not spot his beloved in the shore among the crowd gathered to welcome his back he was shocked but the deadlist blow come when she told him painly that the marriage had been aborted due to his physical disability.Salvatore didn't object,didn't curse her.Unlike most jilted lovers he returned home dejected,but not the least vengeful.The wound in his heart was big but but he managed to hide it from other.He remained quiet.
After his marriage to Assunta he never looked back.He became a loving husband and a doting father.He work hard to make his family.In the midst of his to children and his wife Assunta,he found bliss and fulfillment.In more ways than one,Salvatore emerges as an ideal young man.Spite,revenge and cursing doesn't touch his heart.He remained committed to his duty.The story does leave an exceptional end,but the unevenful end imparts a rare goodness to the character of Salvatore.

                                     

Wednesday 18 July 2018

ISC HINDI KAVYA MANJARIआ: धरती कितना देती है

                                          आ: धरती कितना देती है

आ: धरती कितना देती है
मैंने छुटपन मे.....................तृष्णा को सींचा था
प्रसंग - प्रस्तुत पंक्तियों द्वारा कवि  ने अबोध बचपन की एक एक घटना का वर्णन किया है की कैसे लालच से वशीभूत होकर उन्होंने मिटटी मे पैसे बोये थे !
भावार्थ - कवि  ने अपने  बचपन मे अज्ञानता वश लालच के वसीभूत होकर कुछ पैसे अपने आंगन की धरती मे बो दिए ताकि उन पैसों से अच्छे अच्छे पौधें उगेंगे और बाद मे उन पैसों से रुपयों की सुन्दर फसलें उगने लगेंगी और जब हवा चलगी तो उन रुपयों की खनक भी सुनाई देगी और उसके बाद कवि  बहुत धनवान और मोटे सेठ बन जायेंगे किन्तु ऐसा कुछ भी न हुआ काफी इंतजार के बाद भी जब रुपयों की फसल नहीं हुई तो कवि ने सोचा की शायद धरती ही बंजर होगी और उस बाँझ मिटटी ने  पैसों का एक भी बीज अंकुरित नहीं होने दिया जिससे वे काफी हताश  हो गए किन्तु अबोध बचपन के सपने इतनी जल्दी निराशा मे परिवर्तित नहीं होते इसलिए उन पासिओं से पेड़ बनने का उन्होंने बहुत इंतजार किया किन्तु हाय रे अबोध और अज्ञान बचपन यह नहीं समझ पाया की उन्होंने गलत बीज बोये थे उन्होंने अपने लालच को तृष्णा रूपी जल लगाकर ममता का सिंचन किया था

 अर्धशती हहराती ........................छोटी सी घटना को !
प्रसंग - प्रस्तुत पंक्तियों मे कवि ने बदलती ऋतुओं तथा समय का वर्णन किया है और फिर से पचास साल बाद कवि ने अपने आँगन मे अनजाने मे ही सेम के बीज बो  दिए !
भावार्थ - कवि कहते है की बचपन की उस घटना के बाद जीवन के पचास यह ही बीत गए कितनी ही ऋतू आयी और चली गयी कितने ही बसंत , पतझर ,ग्रीष्म , वर्षा ऋतू आयी और चली गयी पेड़ो से पत्ते गिरे फिर उन पर नए पत्ते खिले और एक बार फिर सुगंध लिए काले बदल धरती पर बरस रहे थे तो कवि ऐसे ही अपने आंगन मे कुछ जिज्ञासा और कोतुहल से उन्होंने ऐसे ही आँगन की गीली मिटटी को हटाकर कुछ सेम के बीज बो दिए जैसे की कोई रत्न उन्होंने मिटटी मे बो दिया हो और फिर इस छोटी सी घटना को वे जल्दी ही भूल गए

और बात भी ..................रोप थे मैंने आँगन मे 
प्रसंग - प्रस्तुत पंक्तियों मे कवि ने अपने द्वारा बो बीजों को अंकुरित देख कर काफी हर्षित होते है  उसका चित्रण बड़े सी सुन्दर ढंग से किया है
भावार्थ - बारिश के दिनों मे यु ही अपने आंगन मे सेम के बीज बोने की छोटी सी घटना को कवि जल्दी ही भूल गए शायद उन्होंने इसको इतना महत्व ही नहीं दिया किन्तु एक दिन संध्या को जब वे अपने आंगन मे टहल रहे थे तो उन्होंने देखा की आंगन के कोने मे सेम की लता फ़ैल गयी है जिस पर कई बीज अंकुरित हो गए है जिसे देख कर कवि की हर्ष और आश्चर्य की कोई सीमा न रही उन्हें उसे देख कर ऐसा लग रहा था कई कई नवागत छोटी छोटी सेना छाता ताने खड़ी हो जैसे की अभी अभी पक्षियों के बच्चे अंडे तोड़ कर निकले हो और उड़ने की तैयारियां कर रहे हो वे क्षणभर को अपलक उन्हें देखते रहे की फिर अक्समात उन्हें याद आया की कुछ दिन पहले यु ही उन्होंने अपने आंगन मे सेम के बीज बो दिए थे


और उन्ही ..................................कैसे बढ़ता है 
प्रसंग - प्रस्तुत पंक्तियों मे कवि ने सेम के अंकुरित बीजो को देखकर अपनी प्र्सनता का वर्णन किया है
भावार्थ - कवि कहते है की इन अंकुरित बीजो सी निकल रहे पौधों की पलटन को देखकर ऐसा लगता है की जैसे की कोई बोने पौधों की फौज छाता ताने आँगन मे एक साथ बढ़ रही हो एक साथ फैली हुई बेलों ने अब झाड़ी का रूप ले लिया है  कवि उन्हें हर्षित मन से देखते  हुए कहते है की अनगिनत पत्तों की हरी बेल देख कर ऐसा लगता है की किसी ने आंगन मे शामियाने टांग दिए हो कवि ने बेलों के लिए अपने आंगन मे बांस की छोटी सी छत बना दी जिसका सहारा लेकर अनेक अंकुर उस पर फूटने लगे कवि इस प्रकार इनकी वंश वृद्धि को देखकर काफी हैरान रह जाते है

छोटे तारों ....................वैसा ही पाएंगे 
प्रसंग - प्रस्तुत पंक्तियों मे कवि ने आँगन फैली हुई सेम की बेलों का वर्णन बहुत ही सुन्दर दांग से किया है साथ ही साथ वे ये भी कहते है की यह धरती हमें कितना देती है
भावार्थ - कवि कहते है की फैली हुई सेम की लताएँ फूलों और तारों के समान बहुत ही सुन्दर लग रही है कवि बहुत ही प्रस्सन होते हुए कहते की यह धरती अपने पुत्रों को कितना देती है इस बात से अनजान जब उन्होंने अज्ञानतावश गलत बीज धरती मे बो दिए थे तब वह इस मिटटी के महत्व को समझ नहीं पाए थे वह अनजान थे नहीं जानते थे की कौन से बीज मिटटी मे बोने चाहिए किन्तु बीतते समय के साथ आज उन्होंने यह भली  भांति समझ लिया है यह धरती माँ तो रत्नगर्भा है इसमें लालच को नहीं बोया जाता अगर लालच बोएंगे तो हमें कुछ प्राप्त नहीं होगा अगर हमें मानवता की सुनहरी फसल उगानी है तो हमें सद्भावना , सहयोग ,परिश्रम  तथा प्रेम की फसल बोनी होगी प्रकृति का नियम है जैसा बोयेंगे वैसे ही पायंगे एक दूसरे के प्रति प्रेम और सहयोग की भावना रखेंगे तो वही हमें मिलेगा तभी कुशली की फसल धरती पर लेहरायगी मनुष्य के सहयोग और परिश्रम से सर्व्रत्र धरती धन धान्य से परिपूर्ण हो जाएगी इसके लिए मनुष्य मे आपसी सहयोग तथा सद्भावना उत्पन्न करना परम आवश्यक है


प्रश्न - कवि ने बचपन मे पृथ्वी मे क्या बोया था और वर्षों के बाद बड़े होकर क्या बोया था ? दोनों िस्थिथियों  का क्या परिणाम हुआ ?
उत्तर - कवि बचपन मे अनजान और अबोध थे और उसी बचपन मे अज्ञानता वश लालच के वसीभूत होकर कुछ पैसे अपने आंगन की धरती मे बो दिए ताकि उन पैसों से अच्छे अच्छे पौधें उगेंगे और बाद मे उन पैसों से रुपयों की सुन्दर फसलें उगने लगेंगी और जब हवा चलगी तो उन रुपयों की खनक भी सुनाई देगी और उसके बाद कवि  बहुत धनवान और मोटे सेठ बन जायेंगे किन्तु ऐसा कुछ भी न हुआ काफी इंतजार के बाद भी जब रुपयों की फसल नहीं हुई तो कवि ने सोचा की शायद धरती ही बंजर होगी और उस बाँझ मिटटी ने  पैसों का एक भी बीज अंकुरित नहीं होने दिया जिससे वे काफी हताश  हो गए किन्तु अबोध और अज्ञान बचपन यह नहीं समझ पाया की उन्होंने गलत बीज बोये थे उन्होंने अपने लालच को तृष्णा रूपी जल लगाकर ममता का सिंचन किया था
बचपन की उस घटना के बाद जीवन के पचास यह ही बीत गए कितनी ही ऋतू आयी और चली गयी कितने ही बसंत , पतझर ,ग्रीष्म , वर्षा ऋतू आयी और चली गयी पेड़ो से पत्ते गिरे फिर उन पर नए पत्ते खिले और एक बार फिर सुगंध लिए काले बदल धरती पर बरस रहे थे तो कवि ऐसे ही अपने आंगन मे कुछ जिज्ञासा और कोतुहल से उन्होंने ऐसे ही आँगन की गीली मिटटी को हटाकर कुछ सेम के बीज बो दिए  और इस छोटी सी घटना को कवि जल्दी ही भूल गए शायद उन्होंने इसको इतना महत्व ही नहीं दिया किन्तु एक दिन संध्या को जब वे अपने आंगन मे टहल रहे थे तो उन्होंने देखा की आंगन के कोने मे सेम की लता फ़ैल गयी है जिस पर कई बीज अंकुरित हो गए है जिसे देख कर कवि की हर्ष और आश्चर्य की कोई सीमा न रही कवि बहुत ही प्रस्सन होते हुए कहते की यह धरती अपने पुत्रों को कितना देती है इस बात से अनजान जब उन्होंने अज्ञानतावश गलत बीज धरती मे बो दिए थे तब वह इस मिटटी के महत्व को समझ नहीं पाए थे वह अनजान थे नहीं जानते थे की कौन से बीज मिटटी मे बोने चाहिए किन्तु बीतते समय के साथ आज उन्होंने यह भली  भांति समझ लिया है यह धरती माँ तो रत्नगर्भा है इसमें लालच को नहीं बोया जाता अगर लालच बोएंगे तो हमें कुछ प्राप्त नहीं होगा अगर हमें मानवता की सुनहरी फसल उगानी है तो हमें सद्भावना , सहयोग ,परिश्रम  तथा प्रेम की फसल बोनी होगी प्रकृति का नियम है जैसा बोयेंगे वैसे ही पायंगे एक दूसरे के प्रति प्रेम और सहयोग की भावना रखेंगे तो वही हमें मिलेगा तभी कुशली की फसल धरती पर लेहरायगी मनुष्य के सहयोग और परिश्रम से सर्व्रत्र धरती धन धान्य से परिपूर्ण हो जाएगी इसके लिए मनुष्य मे आपसी सहयोग तथा सद्भावना उत्पन्न करना परम आवश्यक है



मैंने छुटपन ...........................सब धूल हो गए 
१. यदि धरती से पैसे उग आते तो कवि क्या बन जाता ?
२. बचपन मे कवि ने क्या सोचा  था क्या किया ?
३. कवि ने मिटटी मे जो कुछ बोया क्या उसका फल उसे मिला ?
४.प्रस्तुत पंक्तियों का अर्थ लिखिए ?
उत्तर
१.धरती से पैसे उग आते तो कवि मोटा सेठ  बन जाता !
२.बचपन मे अज्ञानता वश लालच के वसीभूत होकर कुछ पैसे अपने आंगन की धरती मे बो दिए ताकि उन पैसों से अच्छे अच्छे पौधें उगेंगे और बाद मे उन पैसों से रुपयों की सुन्दर फसलें उगने लगेंगी
३.नहीं कवि ने जैसा सोचा था वैसा नहीं हुआ काफी इंतजार के बाद भी जब रुपयों की फसल नहीं हुई तो कवि ने सोचा की शायद धरती ही बंजर होगी
४.कवि  ने अपने  बचपन मे अज्ञानता वश लालच के वसीभूत होकर कुछ पैसे अपने आंगन की धरती मे बो दिए ताकि उन पैसों से अच्छे अच्छे पौधें उगेंगे और बाद मे उन पैसों से रुपयों की सुन्दर फसलें उगने लगेंगी और जब हवा चलगी तो उन रुपयों की खनक भी सुनाई देगी और उसके बाद कवि  बहुत धनवान और मोटे सेठ बन जायेंगे किन्तु ऐसा कुछ भी न हुआ काफी इंतजार के बाद भी जब रुपयों की फसल नहीं हुई तो कवि ने सोचा की शायद धरती ही बंजर होगी और उस बाँझ मिटटी ने  पैसों का एक भी बीज अंकुरित नहीं होने दिया जिससे वे काफी हताश  हो गए किन्तु अबोध बचपन के सपने इतनी जल्दी निराशा मे परिवर्तित नहीं होते इसलिए उन पासिओं से पेड़ बनने का उन्होंने बहुत इंतजार किया किन्तु हाय रे अबोध और अज्ञान बचपन यह नहीं समझ पाया की उन्होंने गलत बीज बोये थे उन्होंने अपने लालच को तृष्णा रूपी जल लगाकर ममता का सिंचन किया था



Wednesday 21 March 2018

*HAPPY POIHLA BAISAKH*

*HAPPY POIHLA BAISAKH*





पहला बैसाख बंगाल मे नए साल के रूप मे मनाया जाता है यह हर साल अप्रैल महीने की १४ या १५ तारीख को मनाया जाता है यह पारंपरिक हिंदू बंगाली कैलेंडर में पहला दिन है।सन 2018 मे यह त्यौहार 15अप्रैल को मनाया जा रहा है

 

 इस दिन लोग अपने घरो को अच्छी तरह से साफ़ करके सजाते है तथा घरो के बीच मे तथा दरवाजो पैर रंगोली भी बनाई जाती है इस दिन सब नए कपडे पहनकर भगवान गणेश लक्ष्मी की पूजा करते हैं।



इस दिन सवेरे से अच्छे पकवान बनाये जाते है यहाँ का प्रसिद्ध नाश्ता लुची , आलूदम , हरे मटर की कचौड़ी  है!



दोपहर और रात को चने की दाल , ईलिश मछली ,बिरयानी , चिकेन तथा मटन खाया जाता है !



इस दिन सभी बंगाली दुकानदार अपनी दुकानों को सुन्दर से सजाते है और अपने सभी ग्राहकों को निमंत्रण पत्र देकर अपनी दुकान मे आने का आमंत्रण देते है इस दिन सभी दुकानों मे गणेश जी की पूजा की जाती है तथा नए बहीखाते शुरू किया जाते है सभी दुकानदार अपने ग्राहकों को आमंत्रित करके उन्हें नए साल का कैलेंडर तथा मिठाई का डिब्बा दिया जाता है कुछ दुकानदार तो नयी नयी स्किम के साथ अपने ग्राहकों को तोहफा  भी देते है 



Thursday 1 March 2018

ISC HINDI KAVYA MANJARI एक फूल की चाह में , उद्यमी नर

                      एक फूल की चाह में   

सियारामशरण गुप्त 

प्रस्तुत कविता के द्वारा कवि ने एक गरीब और अछूत पिता और पुत्री के प्रेम तथा बीमार पुत्री का सिर्फ एक देवी के चरणों के फूल का मांगना एव उसे अपनी रोग शैय्या बेटी के लिए न ला पाने की असमर्थता   का वर्णन बड़े ही मार्मिक  ढंग से किया है !

प्राचीन काल से ही हिन्दू धरम अनेक कुप्रथाओं का प्रचलन रहा है !उस समय में हिन्दू धरम में अछूतों की दशा बड़ी ही दयनीय थी उन्हें न तो समाज में बराबर का दर्जा दिया जाता था
https://youtu.be/lNP6-OMDrhI

Monday 12 February 2018

सब्जीओ मे छिपे बीमारी और वजन घटाने के सटीक उपाय


                                     अदरक गुणों की खान 




अदरक दुनिया का सबसे बहुपयोगी औषधीय गुण वाला पदार्थ है। 100 से ज्यादा बीमारियों में इस का इस्तेमाल १०० से ज्यादा बीमारियोँ के  लिए किया जाता है भारत और चीन में अदरक को एक मसाले और औषधि के रूप में उपजाया और इस्तेमाल किया जाता था।
भारतीय व्यंजन में अदरक का उपयोग बहुतायत से होता है |

 इसका सेवन सब्जी, चटनी, अचार, सॉस, टॉफी, पेय पदार्थों, बिस्कुट, ब्रेड इत्यादि में स्वाद व सुगंध के लिए किया जाता है |

 इसके  प्रयोग से भोजन न केवल  स्वादिष्ट बनता है बल्कि  सुपाच्य भी  हो जाता है और साथ  ही साथ  स्वास्थ्यवर्धक भी हो जाता है

अदरक को पेट की समस्याओं, मतली, दस्त, हैजा, दांतदर्द, रक्तस्राव और गठिया के उपचार के लिए एक औषधि के रूप में  इस्तेमाल किया जाता है

अदरक का इस्तेमाल अधिकतर भोजन के बनाने के दौरान किया जाता है। अक्सर सर्दियों में लोगों को खांसी-जुकाम की परेशानी हो जाती है जिसमें अदरक प्रयोग बेहद ही कारगर माना जाता है। इसके अलावा भी अदरक कई और बीमारियों के लिए भी फ़ायदेमंद मानी गई है।

आजकल लोगो को बिमारियों ने जकड़ रखा है  लोगों में अधिकांश दिक्कत भूख न लग्न , खाना न पचना , पेट में वायु बनना , कब्ज आदि पाचन संबंधित तकलीफे है।  और पेट से ही अधिकांश रोग उत्पन्न होते है।  अदरक पेट की अनेक तकलीफों में रामबाण औषधि है।


अदरक आँतों की सफाई व् पाचनतंत्र की मजबूती मे बहुत सहायक है अदरक का रस आमाशय के छिद्रों में जमे  कफ को तथा  बड़ी आँतों में जमे आंव को पिंघलाकर बाहर निकल देता है जिससे भोजन का पाचन बढ़िया होता है एवं अरुचि दूर होती है।

अदरक में जिंजरोल नामक एक बहुत असरदार पदार्थ होता है जो जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द को कम करता है। एक अध्ययन के मुताबिक, अदरक गंभीर और स्थायी इंफ्लामेटरी रोगों के लिए एक असरकारी उपचार है।अदरक माइग्रेन (सिरदर्द) में राहत देती है

अदरक मधुमेह से होने वाली जटिलताओं से बचाव करती है। अदरक मधुमेह पीड़ित के लिवर, किडनी और केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को सुरक्षित कर सकती है। साथ ही वह इस बीमारी के एक आम दुष्प्रभाव मोतियाबिंद का खतरा भी कम करती है।

अदरक कोलेस्ट्रॉल को कम करने, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने, रक्त प्रवाह में सुधार लाने और अवरुद्ध आर्टरियों तथा रक्त के थक्कों से बचाव करने का काम करते हैं। ये सारी चीजें हृदयाघात (हार्ट अटैक) और स्ट्रोक के जोखिम को कम करती हैं।

कुछ ध्यान देने लायक बातें अदरक के बारें मे    :-

१. एक दिन में 4 ग्राम से ज्यादा अदरक नहीं लेनी चाहिए। इसमें खाना पकाने में इस्तेमाल किया जाने वाला अदरक भी शामिल है।

२.दो साल से कम उम्र के बच्चों को अदरक नहीं दी जानी चाहिए।

३.गर्भवती स्त्रियों को प्रतिदिन 1 ग्राम से अधिक नहीं लेना चाहिए।

४.मधुमेह रोगी को अदरक को हमेशा सीमित मात्रा मे  ही खाना चाहिये।

अदरक निम्बू की चाय :-  एक पतीले में साढ़े चार कप पानी उबालें। पानी के उबलने पर 2 इंच अदरक के टुकड़े को 20-25 तुलसी पत्तों के साथ कूट कर  उबलते पानी में डाल दें। 2-3 मिनट तक उबलने दें। चाय को कप में छान लें और स्वाद के लिए 1 चम्मच नीबू का रस और गुड़ या शक्कर  मिलाएं। गरम-गरम पिएं।

अदरक वजन कम करने मे सहायक :-

 नींबू और अदरक दो ऐसी चीज़ें हैं इससे  आपको न केवल वज़न कम करने संबंधी, बल्कि और भी कई अन्य फायदें  भी निश्चित रूप से होंगे।

गाजर  और थोड़ी सब्ज़ियों को उबाल लें इसमें अदरक को कद्दूकस कर लें साथ ही ऊपर से जीरा पाउडर और नींबू का रस डालें और इसे रात में खाएं !

                       लौकी गुणों की खान                                           


   
लौकी या  घिया साधारणतया  भारत के हर घर मे खायी जाने वाली सब्जी है इस से तरह तरह की सब्जी ,कोफ्ते भरवा पराठें तथा मिठाईया भी बनाई जाती है ।

Saturday 6 January 2018

ISC HINDI KAVYA MANJARI- साखी SANT KABIR VANI, बाल लीला (BAL LILA)



                                               साखी 

https://imojo.in/f5c2kq   इस ebook के माध्यम से आपको सारा आकाश उपन्यास का सारांश , उद्देश्य ,पात्र चरित्र चित्रण और परीक्षा से सम्बंधित प्रश्न उत्तर ,लेखक का परिचय सभी का संक्षिप्त विवरण प्राप्त होगा 
कबीरदास    --  कबीरदास निर्गुण काव्यधारा के ज्ञानमार्गी शाखा के प्रमुख कवि है संत कबीर अंधविश्वास और पाखंड के कटटर विरोधी थे ! कबीर की रचनाओं मुख्य रूप से तीन रूपों में कबीर ग्रंथवाली में संग्रहित है !
१. साखी
२.सबद