A

Tuesday, 4 April 2017

छत्तीसगढ़ भारत का दसवा सबसे बड़ा राज्य  है । इसका क्षेत्रफल 52,199 mi² (135,194 km²) इस का मतलब यह की क्षेत्रफल मई यह ग्रीस जैसे देश से भी बड़ा है । इस राज्य का गठन १ नवम्बर २००० को हुआ । "छत्तीसगढ़" तो वैदिक और पौराणिक काल से ही विभिन्न संस्कृतियों के विकास का केन्द्र रहा है। यहाँ के प्राचीन मन्दिर तथा उनके भग्नावशेष इंगित करते हैं कि यहाँ पर वैष्णव, शैव, शाक्त, बौद्ध के साथ ही अनेक आर्य तथा अनार्य संस्कृतियों का विभिन्न कालों में प्रभाव रहा है।

पर आज हम यहाँ केवल छतीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्‍थल के बारें मे बात करेंगे क्योंकि छत्तीसगढ़ ज्यादातर अपनी मंदिरो , गुफाओ और जलप्रपात के बररै मे जाना जाता है इसलिए आज हम इस राज्य के मशहूर जलप्रपातों के तथा मशहूर पर्यटन सथलों के बारे मे जानेगे :-

छत्तीसगढ के प्रमुख  जलप्रपात


चित्रकूट जलप्रपात 

चित्रकोट जलप्रपात  छत्तीसगढ़ प्रदेश के  जगदलपुर से 39 किमी दूर इन्द्रावती नदी पर यह जलप्रपात बनता हैस्थ इस जल प्रपात की ऊँचाई 90 फुट है।90 फुट उपर से इन्द्रावती की ओजस्विन धारा जब गर्जना करते हुये गिरती है तो  इसके बहाव द्वारा बना  इन्द्रधनुष के समान   दृश्य  बड़ा ही मनोरम होता है ।अपने घोडे की नाल समान मुख के कारण इस जाल प्रपात को भारत का निआग्रा भी कहा जाता है।यह जगदलपुर के समीप मशहूर पिकनिक सथलो मे से एक है ।




अमृत धारा जलप्रपात 


अमृत धारा जलप्रपात छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले मई स्तिथ है यह हसदेव नदी से बना हुआ है जो की महानदी की एक शाखा है । यह जलप्रपात मनेंदरगढ़ और चिरमिरी  मे स्तिथ है घूमने तथा पिकनिक के लिए यह एक आदर्श जगह है ।

No comments:

Post a Comment