पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले में दीघा बीच बहुत ही प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। दीघा कोलकाता से 187 किलोमीटर दूर है । यहाँ पर बस और ट्रैन दोनों से यहाँ तक आराम से पंहुचा जा सकता है । सड़क मार्ग से कोल्कता से दीघा जाने मई पांच घंटे लगते है जबकि रेल द्वारा यह सफर मात्र तीन घंटे मे तय किया जा सकता है ।सन २००४ से यह सेवा शुरू हो चुकी है दीघा रेलवे स्टेशन नई दीघा मे स्तिथ है ।
ऐसे तो दीघा सारे साल जाया जा सकता है पर जुलाई से मार्च तक समय यहाँ घूमने के लिए सर्वोत्तम मन जाता है दीघा दो भागो मे बांटा हुआ है
ओल्ड दीघा और नई दीघा २००४ से पहले बस द्वारा केवल ओल्ड दीघा ही ज्यादा जाया जाता था किन्तु रेल सेवा शुरू होने से नई दीघा आराम से पहुँचा जाता है जहाँ के सी बीच बहुत ही सुंदर है पुराना दीघा का समुद्र तट पत्थरो से भरा होने के कारण नए दीघा को पर्यटकों के लिए प्रारम्भ किया गया है। नया दीघा ना सिर्फ साफ़ सुथरा है बल्कि पुराने दीघा की तरह भीड़ भाड़ वाला भी नहीं है यँहा आपको बढ़िया से बढ़िया होटल और रिसोर्ट सुलभ मूल्य मे सी बीच के पास ही उपलब्ध हो जायेंगे । यहाँ का सूर्योदय बहुत ही दर्शनीय है शाम होते होते मौसम का रुख भी बदलने लगता है जब ठंडी-ठंडी शीतल मंद हवा यहाँ पर बहने लगती है। जितना सुंदर सूर्योदय है उतना ही सुंदर सूर्यास्त इस तट पर दिखता है।
1.न्यू दीघा बीच
न्यू दीघा बीच मे ना सिर्फ आप लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते है बल्कि घंटो समुद्र मे बेठ कर स्नान का आनंद उठा सकते है ।
२. तालसरी बीच
दीघा से थोड़ी दूर में स्थित तलसारी बीच,यह दीघा से 8 से 9 किमी की दूरी पर स्थित है। हम इस स्थान पर ऑटो तथा रिक्शा के माध्यम से पहुँच सकते हैं। सूर्यास्त के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है। मन को रोमांचित कर देने वाला सबसे सुंदर सूर्यास्त आप यहाँ पर देख सकते हैं।
3.चंदनेश्वर मंदिर
चंदनेश्वर में एक बहुत ही प्रसिद्ध शिव मंदिर है मंदिर में हर वर्ष चैत्र मेला लगता है। यह मेला बहुत प्रसिद्ध एवं शिव भक्तों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह बंगाल और उड़ीसा के बॉर्डर पर है बस तथा टैक्सी सेवा द्वारा आप दीघा से चंदनेश्वर पहुँच सकते हैं।
४.अमरावती पार्क
यह भी घूमने और पिकनिक के लिए आदर्श जगह है यहाँ ऊँचे ऊँचे पेड़ो के साथ बच्चों के लिए बहुत से झूले लगे हुए है पार्क के बींचों बीच एक बहुत बड़ा तालाब है जहां पर बोटिंग का लुत्फ़ उठाया जा सकता है यह स्थान न्यू दीघा रेलवे स्टेशन से मात्र आधा किलोमीटर ही दूर है ।
5.न्यू दीघा साइंस म्यूजियम
यह न्यू दीघा से कुछ ही दुरी पे है ऑटो या टैक्सी से आसानी से यँहा जाया जा सकता है यँहा पर बच्चों के सिखने के लिए बहुत कुछ है यहाँ पर डायनासोर तथा तारामंडल के शो भी चलते है जिनका का टिकट मूल्य बहुत ही कम है बच्चों के साथ घूमने के लिए यह जगह सर्वोत्तम है ।
६. दीघा मारिन एक्वेरियम एंड रीसर्च सेंटर
यह एशिया का सबसे बड़ा मारिन रीसर्च सेंटर है जिसकी स्थापना १९८९ मे हुई थी यंहा पर बहुत तरह के संदुरी जीव जंतु के बारे मे दिखाया तथा बताया जाता है यह भी दीघा का एक मशहूर आकर्षण का केंद्र है
No comments:
Post a Comment