मैनपाट
मैनपाट भारत के छत्तीसगढ़ जिले मे स्थित है यह अंबिकापुर से ७५ किलोमीटर दूर है यह नगर छत्तीसगढ़ का सबसे ठन्डे नगरो मे से एक है इसलिए इस के प्रकृतिक गुणों के कारण इसे छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है । मैनपाट की लम्बाई 28 किमी. और चौड़ाई 10-12 किमी. है।यह विन्द्य पर्वतमाला पर स्थित है।१९६२ मे यहाँ पर तिब्बती लोगों के एक समुदाय को भी बसाया गया है। इसलिए यंहा पर प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर भी है जो तिब्बतियों की आस्था का प्रमुख केन्द्र है। शायद यही कारण है कि इसे 'छत्तीसगढ़ का तिब्बत' भी कहा जाता है। तो चलिए जानते है यहाँ के प्रमुख पर्यटन सथल कौन से है ।
१. जलजली
४. टाइगर पॉइंट
यह भी छत्तीसगढ़ के मशहूर वाटर फाल्स मे से एक है इसे मैनपाट का गेटवे कहा जाता है यह भी
तिब्बतियन कैंप नंबर ६ के पास स्थित है यह जगह पिकनिक के लिए आदर्श मानी जाती है ।
मैनपाट भारत के छत्तीसगढ़ जिले मे स्थित है यह अंबिकापुर से ७५ किलोमीटर दूर है यह नगर छत्तीसगढ़ का सबसे ठन्डे नगरो मे से एक है इसलिए इस के प्रकृतिक गुणों के कारण इसे छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है । मैनपाट की लम्बाई 28 किमी. और चौड़ाई 10-12 किमी. है।यह विन्द्य पर्वतमाला पर स्थित है।१९६२ मे यहाँ पर तिब्बती लोगों के एक समुदाय को भी बसाया गया है। इसलिए यंहा पर प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर भी है जो तिब्बतियों की आस्था का प्रमुख केन्द्र है। शायद यही कारण है कि इसे 'छत्तीसगढ़ का तिब्बत' भी कहा जाता है। तो चलिए जानते है यहाँ के प्रमुख पर्यटन सथल कौन से है ।
१. जलजली
जलजली मैनपाट के प्रमुख पर्यटन स्थल है यहाँ की भूमि का बड़ा हिस्सा स्पंज की तरह है जहाँ पर कूदने से आपको धरती हिलने का एहसास होता है ऐसा लगता है की आप एक बहुत बड़े रबर के गद्दे पर उछल रहे है ।
इसलिए इसे जंपिंग लैंड भी कहा जाता है ।
२. बौद्ध मंदिर
छत्तीसगढ़ में एकमात्र बौद्ध मंदिर सरगुजा जिले के मैनपाट में दर्शनीय हैं। जहां बौद्ध परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना की जाती हैं। इस बौद्ध मंदिर में तिब्बतियों के विवाह भी संपन्न होते हैं।
३. फिश फाल्स
यह एक मशहूर और खूबसूरत पानी का झरना (वाटर फॉल ) है जो की तिब्बतियन कैंप नंबर ६ के पास है यहाँ पर एक विशेष प्रकार की मछली पायी जाती है जिसके कारन इस का नाम फिश फॉल रखा गया है ।
४. टाइगर पॉइंट
यह भी छत्तीसगढ़ के मशहूर वाटर फाल्स मे से एक है इसे मैनपाट का गेटवे कहा जाता है यह भी
तिब्बतियन कैंप नंबर ६ के पास स्थित है यह जगह पिकनिक के लिए आदर्श मानी जाती है ।
No comments:
Post a Comment