बड़े घर की बेटी
लेखक का परिचय - प्रेमचंद को हिंदी कथा जगत का सम्राट माना जाता है । उन्होंने अपनी समाज सापेक्ष कहानियों द्वारा पाठक समाज को नवनिर्माण तथा सकरात्मक दृष्टि की और प्रेरित किया है । उनका विचार था भारत वर्ष की विशाल जनसँख्या गॉंवो में रहती है अतः उनके दुखों को समझना अनिवार्य है । प्रेमचंद की पहली रचना पांच परमेश्वर के नाम से सरस्वती पत्रिका में प्रकशित हुई । उन्होंने लगभग ३०० कहानियाँ लिखी जो मानसरोवर के आठ भागों में संग्रहित है । इसके अतिरिक्त उन्होंने उपन्यास लेखन में भी उत्कृष्ट योगदान दिया है
कहानी का उद्देश्य - इस कहानी के माध्यम से लेखक प्रेमचंद ने यह सपष्ट किया है की पारिवारिक स्नेह एवं सामंजस्य को बनाये रखने में घर की वधुओं की अहम्